- मुखिया नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई रंगीन शोभायात्रा
फतेह लाइव, रिपोर्टर


तेनुघाट में रामनवमी के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे शहर ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया. यह शोभायात्रा तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में निकाली गई. “जय श्री राम, जय हनुमान, राम लखन जानकी जय, बोलो हनुमान की के जय” के जयघोष से पूरा तेनुघाट गूंज उठा. युवाओं ने इस शोभायात्रा में लाठी, डंडे, तलवार और फरसा से खेलते हुए अपने अद्भुत करतब दिखाए, जिन्हें देख दर्शक अचंभित रह गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रामनवमी पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी का पैदल मार्च
बजरंगबली के भक्ति गीतों पर झूमे लोग, धार्मिक माहौल रहा रंगीन
शोभायात्रा तेनुघाट बड़ा चौक शिव मंदिर से शुरू होकर छोटा चौक, पहाड़ी शिव मंदिर, आई टाइप, एफ टाइप से होते हुए पूरे तेनुघाट का भ्रमण किया. इस दौरान बजरंगबली के भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुए नजर आए. शोभायात्रा में देवनंदन प्रसाद, अरुण कुमार महतो, पंकज सिंह, भम श्रीवास्तव, दीपक कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चों ने भाग लिया. यह आयोजन श्रद्धा और जोश से भरपूर रहा.