फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के द्वारा गोद लिए गए गांव भुरसाडीह में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहाँ शहर में डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए ग्रामीण समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया। हर परिवार में जाकर उनको मक्खी और मच्छर से बचने की जानकारी दी गई। आसपास की सफाई के लिए जगह जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। गांव में मच्छर भगाने के अगरबत्ती का भी वितरण प्रत्येक घर में किया गया।
कॉलेज के अध्यक्ष रामबचन जी ने कहा कि आसपास के समुदाय के प्रति हममें सदैव एक दायित्व बोध रहता है और हम उस दिशा में कार्य करने के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं ।इसी को ध्यान में रखते हुए आज भुरसाडीह गांव में राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अंतर्गत यह स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर भूपेश चंद, नर्सिंग ट्यूटर बसंती तीयु, छात्र अरूण और प्रकाश सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।