फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची-टाटा रोड पर रविवार की दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तमाड़ के दिऊड़ी मंदिर के पास जमशेदपुर से रांची की ओर आ रही एक कंटेनर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े एक अलकतरा लदे टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई।


