फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड के चर्चित आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को अब स्थायी डीजीपी (Director General of Police) बना दिया गया है.
अब तक प्रभारी डीजीपी के पद पर कार्यरत 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को झारखंड सरकार ने स्थायी डीजीपी नियुक्त करने की अनुमति दे दी है, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली है. गुप्ता, जो झारखंड पुलिस सेवा में सुधार के लिए जाने जाते हैं, अब पुलिसिंग के क्षेत्र में नए सुधार और प्रयोगों को आगे बढ़ा सकते हैं. उनकी पुलिस-पब्लिक समन्वय की दिशा में किए गए सुधारों की व्यापक सराहना की जा चुकी है. खासकर, एसपी का जनता दरबार (जनशिकायत समाधान) और थानों में महिला पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनका स्थायी डीजीपी बनने से पुलिस विभाग में गुणोत्तर सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आरके महिला कॉलेज में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन
इधर, बीते शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया ने मुलाकात की. भाटिया की यह मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट थी, क्योंकि उन्होंने केंद्रीय पुलिस सेवा प्रतिनियुक्ति से वापसी की है.
हालांकि, भाटिया को डीजीपी रैंक में प्रोफोर्मा प्रोन्नति के बाद एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया, जो बिहार-झारखंड में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में मशहूर रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं. उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा में इनकम टैक्स कमिश्नर रह चुके थे. भाटिया मृदुभाषी और व्यवहारकुशल आईपीएस अधिकारियों में गिने जाते हैं, जिनका नाम सभी जगह एमएस भाटिया के रूप में प्रसिद्ध है. इसके अलावा, भाटिया एक अच्छे गायक भी हैं और उन्होंने रांची और दिल्ली में कई कार्यक्रमों में अपनी आवाज का जलवा भी दिखाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिलेवासियों से पेयजल समस्याओं के लिए शिकायत दर्ज कराने की अपील
भाटिया, जो बीते पांच-छह सालों से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे, ने जम्मू-कश्मीर में आईजी सीआरपीएफ के पद पर रहकर कई सराहनीय कार्य किए हैं. उनके नाम बड़े-बड़े अपराधियों को पटखनी देने का भी रिकॉर्ड रहा है और वे बिहार-झारखंड में अपराधियों के खिलाफ अपनी कड़ी कार्रवाई के लिए प्रसिद्ध हैं. अब जब भाटिया झारखंड लौटे हैं, तो चर्चा शुरू हो गई है कि अनुराग गुप्ता के बाद अगले डीजीपी के रूप में एमएस भाटिया ही होंगे. हालांकि, फिलहाल जब तक अनुराग गुप्ता डीजीपी के पद पर कार्यरत हैं, तब तक डीजी सीआईडी (CID) के पद पर एमएस भाटिया के नाम की चर्चा है. पुलिस विभाग के ज्यादातर अधिकारी और पदाधिकारी भाटिया के कामकाज से काफी प्रभावित रहे हैं और अब उनकी वापसी को लेकर राजधानी में बड़ी चर्चा हो रही है.