झारखंड का माहौल एक बार फिर से बिगड़ने का पुरजोर प्रयास किया गया है असामाजिक तत्वों ने प्रदेश की राजधानी के रांची के तीन हिंदू मंदिरों में जमकर तोड़फोड़ करते हुए भगवान की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया है. घटना देर रात की बताई जा रही है. सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और लोग भड़क गए.आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए. सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग हो रही है.
की राजधानी रांची को अशांत करने के उद्देश्य से एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने तांडव मचाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची के बुढ़मु थाना क्षेत्र के उमेडण्डा गांव की है. जहां बीती रात शरारती तत्वों ने शहर के माहौल को खराब करने के उद्देश्य से गांव के प्राचीन शिव मंदिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग, नंदी के साथ-साथ बजरंग बली की मूर्ति की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया.सुबह जब गांव के लोग मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो उन्हें देर रात मंदिर में की गई तोड़फोड़ और प्रतिमाओं को खंडित किया है.
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, पुलिस अलर्ट
हिंदू आस्था से जुड़ी मंदिरों में तोड़फोड़ और प्रतिमा खंडित करने की सूचना मिलते ही रांची के सांसद संजय सेठ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित ग्रामीण फिलहाल सड़क पर मौजूद हैं. पूरी तरीके से आवागमन को ठप कर दिया. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनात किया गया.रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडण्डा गांव में हिंदू आस्था से जुड़ी तीन मंदिरों में तोड़फोड़ और प्रतिमा खंडित किए जाने को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है.
घटना से संबंधित फोटो वीडियो प्रसारित नहीं करने की दी चेतावनी
घटना से संबंधित फोटो और वीडियो को प्रसारित नहीं करने की चेतावनी जारी की है. बता दें कि राजधानी रांची में हिंदू आस्था से जुड़ी मंदिरों में तोड़फोड़ की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले रांची के ही मांडर थाना क्षेत्र अंतर्गत चार मंदिरों को निशाना बनाते हुए शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ करते हुए प्रतिमा को खंडित कर दिया था.