विधानसभा न्यायाधिकरण ने सुनाया फैसला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा न्यायधीकरण से झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम और भाजपा विधायक जेपी पटेल की सदस्यता आज रद्द कर दी गई है.न्यायधीकरण में लंबी सुनवाई के बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने दोनों बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने का फैसला सुनाया है.बता दे कि बुधवार को दोनो पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीकरण ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.
यह भी पढ़े : Tatanagar Station : साउथ बिहार एक्सप्रेस का आरा स्टेशन जाने का ये होगा समय, अंदर पढ़ें रेलवे की एक और खबर
लोबिन ने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ राजमहल लोकसभा से पर्चा दाखिल किया था.इस पर पार्टी की ओर से उन्हे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया लेकिन लोबिन ने पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ा.विधानसभा के न्यायधीरण में मामला दर्ज कराया गया था. सूत्रों की मानें तो सदस्यता रद्द होने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों ही बागी नेताओं को सहानुभूति का लाभ मिलेगा.झारखंड में जेल जाने,टिकट कटने, पार्टी से बाहर निकाले जाने और सदस्यता रद्द होने पर भी वोटरों की थोड़ी-बहुत सहानुभूति मिलती है.