फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची रेल मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार द्वारा बनाई गई आरपीएफ कि फ्लाइंग टीम इस समय रेलवे मे शराब तस्करों के लिए विशेष रूप से सक्रिय दिख रही है. उसी क्रम में 27 अक्टूबर को सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व मे ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत आरपीएफ पोस्ट हटिया के उप निरीक्षक दीपक कुमार साथ में अन्य स्टाफ और फ्लाइंग टीम के एएसआई रवि शेखर साथ में अन्य स्टाफ द्वारा हटिया स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया.
चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या 3 पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था में बैठा देखा गया. उसके पास जाकर पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम रौशन कुमार उम्र 19 वर्ष पता बहुआरा, राजा पाकर, वैशाली बिहार बताया तथा उसके पास बैग में रखे सामान के बारे मे पूछने पर उसके अंदर शराब कि बोतलों को रखना बताया. उसके बैग चेक करने पर उसमें 12 शराब की बोतललें, जिसका अनुमानित मूल्य 12600 रुपए है. जिसके बारे में उस व्यक्ति ने उसे बिहार ले जाकर उंची कीमत में बेचने की बात बताई. बाद में उक्त बरामद शराब को आरपीएफ के रवि शेखर द्वारा जप्त कर व्यक्ति को गिरफ्तार करके 28 अक्टूबर को आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया.