फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गत दो दिसंबर को एक बालक जिसकी आयु लगभग 25 वर्ष थी, हटिया स्टेशन के मुख्य द्वार के पास अकेला घूम रहा था। हटिया पोस्ट उपनिरीक्षक दीपक तथा सूरज राजबंशी ने उससे अकेले घूमने के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम जागेश्वर विश्वकर्मा पुत्र नंदलाल विश्वकर्मा, ग्राम- बघई, थाना- धनोरा, जिला- सिवनी, मध्य प्रदेश बताया, लेकिन वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था, इसलिए अधिक जानकारी नहीं दे सका। मामले की जानकारी मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को दी गई जिसपर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने हटिया आरपीएफ को उचित हिदायतें दी।

तत्पश्चात, उसके गांव का नाम गूगल मैप पर आरपीएफ हटिया द्वारा सर्च किया गया तथा नीमच पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर प्राप्त किया गया तथा नीमच पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई। बाद मे नीमच पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम को भी इस मामले की जानकारी देता है, क्योंकि गांव सिवनी जिले के अंतर्गत आता है। इसके अलावा, सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क किया और उन्हें भी यही मामला बताया, करीब 1-2 घंटे के बाद, सिवनी पुलिस कंट्रोल रूम ने आरपीएफ पोस्ट हटिया को सूचित किया कि बाघई गांव धनुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है और उन्होंने धनुरा पुलिस स्टेशन प्रभारी का मोबाइल नंबर भी दिया है।

इसके बाद 03.12.2024 को SHO/धनुरा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और उन्हें भी यही मामला बताया, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि बाघई गांव उनके अधिकार क्षेत्र में आता है और यह भी खुलासा किया कि वे धनुरा पुलिस स्टेशन में उपस्थित होने के लिए उक्त लड़के के रिश्तेदार को बुलाएंगे। कुछ समय बाद उक्त लड़के के पिता-माता और अन्य रिश्तेदार धनुरा पुलिस स्टेशन में उपस्थित हुए और SHO/धनुरा ने मोबाइल पर वीडियो कॉल करके उक्त लड़के से बात की और उसके पिता ने उक्त लड़के को अपना बेटा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 1.5 वर्ष पूर्व एक व्यक्ति बाघई गांव से 03 व्यक्तियों को मजदूरी के लिए चेन्नई ले गया था, परंतु जागेश्वर को छोड़कर अन्य 02 व्यक्ति गांव में आ गए हैं। साथ ही थानाध्यक्ष/धनुरा ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जिसके कारण ग्रामीण पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि लड़के को वाहन से उसके गांव लाया जा सकेl दिनांक 05.12.2024 को उसके पिता 03 व्यक्तियों के साथ आरपीएफ पोस्ट हटिया में उपस्थित हुए तथा अपने पुत्र का सत्यापन किया। उचित सत्यापन एवं पहचान के पश्चात उक्त व्यक्ति को रिश्तेदारों की उपस्थिति में उसके पिता को ऑपरेशन डिग्नीटी के तहत सौंप दिया।

लड़के के परिजन ने इस सराहनीय कार्य के लिए आरपीएफ पोस्ट हटिया को धन्यवाद दिया। उक्त व्यक्ति को सौंपने के पश्चात इसकी सूचना थानाध्यक्ष/धनुरा को दी गई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version