फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची रेल मण्डल में मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रांची मण्डल में शराब कि धड़पकड़ के लिए लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में 25 अगस्त को आरपीएफ पोस्ट, मुरी और फ्लाइंग टीम, राँची द्वारा मुरी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की गई। लगभग 8.30 रात्री मे चेकिंग के दौरान एक पुरुष को अपने पिट्ठू बैग पर कुछ भारी सामान प्लेटफ़ॉर्म संख्या एक पर खड़े ट्रेन संख्या 18624 में चढ़ने की कोशिश कर पाया गया। संदेह होने पर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना नाम मनोहर कुमार, उम्र 26 वर्ष, पुत्र मनोज कुमार, निवासी-पहाड़पुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर, (बिहार) बताया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : शिक्षित बेरोजगार टेम्पो चालक यूनियन के अध्यक्ष बने राकेशवर पांडे
उसके पिट्ठू बैग और एक अन्य थैला की जांच करने पर 45 नग बीयर कि बोतलें अनुमानित बाजार मूल्य 6300/- रुपये पाया गया। उसने आगे बताया कि उसे ट्रेन 18624 से मुरी से पहाड़पुर, बिहार जाना था और अपने निजी लाभ के लिए ये बियर अपने मूल स्थान पर बेचने जा रहा था। जब्त प्रतिबंधित सामग्री के साथ व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया।