फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मंडल रेलवे सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ द्वारा 26 नवंबर को ट्रेन संख्या 18631 एक्सप्रेस के आगमन के दौरान कोच में मिले एक लावारिस बैग को सुरक्षित किया गया. यात्रियों से पूछताछ एवं पीए सिस्टम पर घोषणा के बाद भी जब कोई दावेदार नहीं मिला, तो बैग में मिले मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर पंकजिनी केशरी, 47 वर्ष ने पुष्टि की कि बैग रांची–लोहरदगा यात्रा के दौरान गलती से ट्रेन में छूट गया था.

सत्यापन के बाद बैग में मौजूद एक जोड़ी सुनहरे झूमके, ₹2,200 नकद, पहचान पत्र, बैंक एटीएम कार्ड, कपड़े व अन्य सामान (कुल अनुमानित मूल्य ₹50,000) वास्तविक मालिक को उनके पति नवल किशोर सिंह की उपस्थिति में सही-सलामत सौंप दिया गया. दंपत्ति ने आरपीएफ टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार जताया.

इस कार्य में योगदान देने वाले आरपीएफ अधिकारी एवं स्टाफ में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, SI एल.के. मिश्रा, स्टाफ प्रमोद यादव और प्रियंका शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version