फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर गांजे तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. उसी क्रम में गत 4 नवंबर को आरपीएफ पोस्ट हटिया तथा रांची आरपीएफ कि फ्लाइंग टीम साथ मिलकर हटिया के पोस्ट कमांडर रूपेश कुमार के देखरेख में हटिया स्टेशन पर चेक करने के क्रम में प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर एक व्यक्ति को संदेहास्पद अवस्था मे एक ट्रॉली बैग के साथ बैठा देखा।
उससे पूछताछ में उसने अपना नाम नवीन कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता राम अयोध्या साहनी, पता मोतीपुर, मुजफ्फरपुर (बिहार) तथा उसने बताया कि उसके बैग मे गाँजा (मरुजुआना) है। तत्पश्चात इसकी सूचना आरपीएफ ने अपने सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह को दिया।
सहायक सुरक्षा आयुक्त के हटिया पहुंचने पर उस बैग को खोलकर चेक किया गया, जिसके अंदर सात पैकेट गाँजा मिला जिसका टेस्ट करने उपरांत उसे एएसआई रवि शेखर द्वारा जब्त किया गया तथा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके दोनों को जीआरपी हटिया को सौप दिया गया। बरामद गांजे का अनुमानित कीमत 70,000 रुपए पाया गया।