रांची।

हवाई नगर रोड नंबर 14 स्थित फ्लोरेंस नाइटिंगेल विद्यालय परिसर में आगामी 7 अगस्त को प्रातः 10:00 कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन की आयोजिका एवं विधायल की शिक्षिका निकिता प्रसाद ने बताया कि साहित्यिक आयोजनों से बच्चों में नयी चेतना आएगी एवं मानसिक विकास होगा।

विद्यालय के निर्देशक सचिदानंद कुमार ने इस आयोजन को स्वीकृति देते हुए हर्ष जताया। किरण सिंह एव दीपिका ओझा ने इस आयोजन को सार्थकता की शब्दावली से खुशियां जताई। आंमत्रित कविगणों में सुप्रसिद्ध डाँ. सुरेंद्र कौर नीलम, शालिनी सहवा, निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी, संजय कुमार, मीणा बंधन, अंकिता सिन्हा, चंदन प्रजापति अपनी रचनाओं की दमदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाएंगे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version