फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल किए गए रिट पिटीशन जो जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के जिला बार संघ के पूर्व महासचिव अनिल कुमार तिवारी जी के द्वारा दाखिल किया गया था उसमें आज पहली बहस हुई. विपक्षी को नोटिस किया गया और अगली तारीख 12 सितंबर को रखी गई.
जमशेदपुर जिला बार संघ का चुनाव 24 अगस्त को होना तय है. इस चुनाव में पूर्व महासचिव का नाम चुनाव पदाधिकारी बिरेंद्र सिंह एवं सतीश चंद्र बरनवाल ने नोटिस बोर्ड पर सभी प्रत्याशियों का नाम अंकित कर दिया था.
कल 66 प्रत्याशी 16 सदस्यों के चुनाव के लिए मैदान में हैं. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा मेरे साथ मिथिलेश सिंह और महेश कुमार एक अर्जेंट मैटर से उच्च न्यायालय गया और वहां पर यह सारी जानकारी मिली. कल चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और उसके लिए चुनाव पदाधिकारी के द्वारा भी कुछ नियमावली बनाई गई है, जिसे सभी पदाधिकारी प्रत्याशियों एवं मतदाताओं को पालन करना है.