- प्रदेश चेयरमैन सुनीत शर्मा के नेतृत्व में हुई यात्रा की शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वावधान में स्वराज यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थल उलीहातू से प्रदेश चेयरमैन सुनीत शर्मा के नेतृत्व में हुआ. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, रविंद्र सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे. यह यात्रा 22 मार्च को बापू वाटिका, मोहरावादी मैदान राँची में समापन होगा. इस यात्रा में पवन कुमार बबलू, सतीश पाल मुंजनी, शांतनू मिश्र और अनुप्रिया सोय सहित अन्य लोग भी शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : UFBU की आगामी राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर रैली एवं धरना-प्रदर्शन 21 मार्च को