फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना शब्बू खान सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के स्कॉर्पियो बरामद किये हैं. वाहन चोर गिरोह के सरगना शब्बू खान बिहार का बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी इस मामले में पुष्टि नहीं की गयी है. सूचना है कि रांची पुलिस की छापेमारी अभी भी जारी है.

यह भी पढ़े : Stones treatment : बड़ी से बड़ी पथरी गलाकर बाहर कर देगी है ये औषधि..जाने इसका इस्तेमाल

बीते गुरुवार को चुटिया से एक स्कॉर्पियो की चोरी होने की प्राथमिक चुटिया थाना में दर्ज करायी गयी थी. सूत्रों के अनुसार, तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को सूचना प्रप्त हुई कि बिहार के पटना इलाके के वाहन चोर सक्रिय है. इसी क्रम में पहले पुंदाग इलाके से कुछ स्कॉर्पियो बरामद किये गये. फिर उसी आधार पर चुटिया से चोरी स्कॉर्पियो धनबाद से बरामद किया गया. साथ ही एक अन्य चोरी का स्कॉर्पियो भी बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर आधा दर्जन से ज्यादा वाहन बरामद किये.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version