फतेह लाइव, रिपोर्टर.


षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की अध्यक्ष महोदय, जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत घोड़ाबांधा के पूर्वी, पश्चिमी एवं उत्तरी तीनों पंचायतों में जुस्को के द्वारा जलमीनार से लगभग 4500 उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। आज की तिथि में जनसंख्या वृद्धि होने के कारण लगभग 2600 (दो हजार छःसौ) अतिरिक्त घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है।
अतः मैं आसन के माध्यम से 2600 अतिरिक्त घरो में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने हेतु सरकार से माँग करता हूँ।