• प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू, पार्टी में हलचल तेज
  • बजट सत्र में बगैर नेता प्रतिपक्ष के चलता रहा सदन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड भाजपा में लंबे समय से चल रही ऊहापोह की स्थिति अब समाप्त होती नजर आ रही है. पार्टी ने आदिवासी नेता बाबूलाल मरांडी पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ विधायक दल का नेता प्रतिपक्ष भी नियुक्त किया है. आज झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक में यह घोषणा की गई. भाजपा के केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की घोषणा की, जिससे प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है. इस निर्णय से बजट सत्र के पूर्व चल रही राजनीतिक अटकलों का भी अंत हुआ है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कोलकाता के युवक की मानगो में पिटाई, रिवाल्वर के बट से मारा, लूटपाट, देखें – Video

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद बाबूलाल मरांडी को बधाइयों का तांता लग गया है. विपक्षी दलों की ओर से भी अपनी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. वहीं कुछ अन्य नए चेहरे जो इस पद के लिए दौड़ में थे, उन्हें निराशा हाथ लगी है. भाजपा के इस निर्णय के बाद राजनीतिक गलियारों में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, जो आगामी विधानसभा सत्र में अहम भूमिका निभा सकते हैं. पार्टी में नेताओं के बीच इस बदलाव के बाद नेतृत्व को लेकर नई बहस शुरू हो गई है.

इसे भी पढ़ें :  Saraikela Breaking : कपाली में सड़क किनारे मिला युवक का शव, तेज धारदार हथियार से किये गए वार

अब जब बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है, तो झारखंड भाजपा को प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए नए चेहरे की तलाश करनी होगी. पार्टी ने ‘एक नेता, एक पद’ का सिद्धांत अपनाया है, जिससे प्रदेश अध्यक्ष का पद भी खाली हो गया है. इस बदलाव के बाद भाजपा में नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पार्टी नेतृत्व अब दिल्ली तक अपनी रणनीति तय करने में जुट गया है, ताकि प्रदेश में नेतृत्व को सुदृढ़ किया जा सके.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version