फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड की आईएएस अलका तिवारी ने शनिवार, 2 नवंबर को राज्य की मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया है. उन्होंने प्रोजेक्ट भवन स्थित झारखंड मंत्रालय में मौजूद अपने कार्यालय कक्ष में प्रभार लिया. इस मौके पर झारखंड सरकार के वरीय आईएएस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. झारखंड में मुख्य सचिव का पद खाली था, जिसे फुलफिल कर दिया गया.

पदभार ग्रहण के साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास कार्य की गति को तेज करने के लिए कहा- साथ ही जो भी चालू योजनाएं है, उनका कार्य ससमय पर करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि अलका तिवारी झारखंड की तीसरी महिला मुख्य सचिव है. इससे पहले लक्ष्मी सिंह व राजबाला वर्मा भी राज्य की मुख्य सचिव रह चुकी है. विदित हो कि अलका तिवारी 1988 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version