कहा – क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब चिकित्सकों का पदस्थापन किया जाए
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड विधानसभा में पोटका विधायक संजीव सरदार ने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की संबंधित मामला जोरदार तरीके से उठाया. विधायक ने शून्यकाल में बेहद गंभीर मुद्दे को उठाते हुए कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के डुंगरी, भूमरी, मानुपुर, डुमरिया, आंवलटोला और आसनबनी के उप-स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के नहीं होने के कारण गरीब और असहाय लोगों को इलाज के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण ग्रामीणों को मजबूरी में महंगे निजी क्लीनिकों पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है.
*विधायक ने की चिकित्सकों के पदस्थापन की मांग*
विधायक संजीव सरदार ने सरकार से मांग की कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में अविलंब चिकित्सकों का पदस्थापन किया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए और जल्द से जल्द चिकित्सकों की पदस्थापना करनी चाहिए, ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान मिल सके.अब इस पहल के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों को उम्मीद है कि सरकार इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार लाएगी.