फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड पुलिस में अभियान के एडीजी के पद पर अपनी सेवा दे रहे संजय आनंद लाटकर की प्रतिनियुक्ति अब परमाणु उर्जा विभाग में सुरक्षा आईडी के रूप में की जाएगी. झारखंड कैडर के 1995 बैच के आईपीएस संजय आनंद लाटकर को यह पद केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की पहल पर दी जा रही है. इसके लिए प्रस्ताव की मंजूरी दे दी गई है.
बढ़ जाएगा वेतन का स्तर
नया पद मिलने के बाद उनका वेतन एडीजी के स्तर से ज्यादा होगा. बताया जा रहा है कि यह नियुक्ति संजय लाटकर की पदभार ग्रहण करने से लेकर अगले दो सालों तक के लिए रहेगी. हो सकता है उन्हें अगले आदेश तक के लिए भी सेवा देनी पड़ सकती है. वे 30 सितंबर 2028 को सेवानिवृत होने वाले हैं.