- जमशेदपुर में 200 असहाय को भोजन भी कराया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी संदीप पाटिल ने अपने पिता स्वर्गीय सुधीष्ट कुमार यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर टीम पीएसएफ एवं सपना सोना के कार्य से प्रभावित होकर जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन एवं अंत्योदया भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में निवास कर रहे लगभग 200 लोगों के लिए उत्तम से उत्तम भोजन की व्यवस्था कराई, साथ ही साथ कड़ाके की ठंड से बचने के लिए उच्च कोटि का कम्बल वितरण किया. सबसे पहले स्वर्गीय सुधिष्ट कुमार यादव के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. बाद में सभी ने भोजन किया. भोजन के बाद सभी को कंबल दिया गया. कंबल पाकर सभी बड़े, बुजुर्गों ने दिल से आशीर्वाद दिया एवं बच्चों ने धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों और नगर निकाय के नोडल पदाधिकारी की बैठक आयोजित
![](https://fatehlive.com/wp-content/uploads/2024/03/Motion_Ads-1.jpg)