फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मण्डल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आने वाले दुर्गापूजा के मद्देनजर आरपीएफ को टिकट कालाबाजारी के खिलाफ विशेष टास्क दिए गए हैं। उसी क्रम में गुरुवार को रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आरपीएफ पोस्ट रांची, अपराध शाखा रांची और फ्लाइंग टीम रांची के अफसर स्टाफ द्वारा लोकल पूलिस बरियातु की सहायता से साइबर शॉप/अदलहातू, रांची में टिकटों कि कालाबाजारी कर रहे एक दुकानदार पप्पू मियां उम्र 40 वर्ष पुत्र-स्वर्गीय सज्जाद मिया, निवासी-अदलहातु थाना-बरियातू जिला-रांची को पकड़ा तथा उसके पास से 12 नग रेलवे ई-टिकट कुल मूल्य रु. 20,700/- जो उनकी व्यक्तिगत आईडी द्वारा उत्पन्न किए गए थे, जो कि उसके लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए बनाए गए थे, बरामद किया।

यह भी पढ़े : Big News : अरविंद केजरीवाल को CBI केस से मिली राहत, 177 दिन बाद जेल से आएंगे बाहर

वहीं, एक दूसरे दुकानदार जो कि अदलहातु चौक, अदलहातु थाना-बरियातू जिला-रांची (झारखंड) स्थित दुकान “साइबर कैफे” में ऑनलाइन काम में लगा हुआ था। उसके पास से कुल 07 नग रेलवे ई-टिकट का मूल्य रु. 39,000/- बरामद किए, पूछने पर अपना नाम मनीष कुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र- परमानंद कुमार निवासी- वैशाली हाउस के पीछे, सेवाजी पथ, अदलहातू, थाना- बरियातू जिला- रांची बताया।

उक्त दोनों दुकानदारों द्वारा अपना अपराध स्वीकारने पर उन दोनों को रेल अधिनियम कि धारा 179 के तहत आरपीएफ रांची पोस्ट द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version