फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के रांची रेल मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के प्रयासों से आरपीएफ काफी बेहतर कार्य कर रही है. उसी क्रम में 25 मार्च को आरपीएफ पोस्ट रांची ने “सतर्क” ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कार्रवाई की और कुल 40 बोतल शराब की जब्ती की.
यह ऑपरेशन 25 मार्च को सुबह 06:05 बजे के आसपास एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर किया गया. इस दौरान, रांची स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18626 एक्सप्रेस को प्लेटफार्म संख्या-1 पर सर्च किया गया. सर्च टीम को प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से खड़ा नजर आया.
टीम ने उसकी तलाशी ली, तो उसकी बैग से कुल 40 बोतल शराब बरामद हुई. जब्त शराब की कीमत 28,700 रुपये थी. उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अमन राज, 21 वर्ष, पिता नारायण सिंह, पता नयाटोला मुख्तारपुर, थाना महनार, जिला वैशाली (बिहार) बताया. उक्त शराब को जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई के बाद गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त शराब को रांची के उत्पाद विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया.
ऑपरेशन में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों में निरीक्षक शिशुपाल कुमार, उप निरीक्षक कमल दास, एएसआई शौकत खान, कर्मचारी मोहम्मद अलीम, आर.के. सिंह, हेमंत, प्रदीप और हरिश कुमार शामिल थे.