फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची में मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर टिकट दलाल के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत तात्कालिक टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इस अभियान में रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

गोपनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर, रांची शिशुपाल कुमार और उनकी टीम ने रांची रेलवे स्टेशन के पीआरएस काउंटर पर छापेमारी की. तलाशी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, उसका नाम प्रकाश चंद्र 45 वर्ष, पुत्र- हरि चरण राम, निवासी हरमू हाउसिंग कॉलोनी (पूर्व), रांची, झारखंड के रूप में पहचान हुई है तथा उसके पास से अवैध ₹7000/- के रेल्वे टिकट मिले. आरोपी के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version