फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मंडल में मंडल सुरक्षा आयुक्त, पवन कुमार के निर्देश पर शराब की अवैध व्यापार के खिलाफ आरपीएफ बेहद सतर्क है. आरपीएफ पोस्ट रांची एवं फ्लाइंग टीम रांची द्वारा निरीक्षक प्रभारी आरपीएफ पोस्ट रांची के पर्यवेक्षण में ट्रेन संख्या 18626 (हटिया-पटना एक्सप्रेस) में नियमित जाँच अभियान चलाया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : यातायात पुलिस के खिलाफ जनता से मिले जनमत के बाद जिले के जनप्रतिनधियों संग आजसू करेगी संवाद : कन्हैया सिंह

जाँच के दौरान, ट्रेन के सामान्य कोच में एक पुरुष यात्री को संदिग्ध अवस्था में दो पिट्ठू बैग (एक काले रंग का और एक नीले रंग का) के साथ यात्रा करते देखा गया। संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को रोका गया और उसके बैगों की तलाशी ली गई. तलाशी में उसके पास से लगभग 22 लीटर शराब की बोतले, अनुमानित मूल्य ₹18,610/- पाया गया.

पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम प्रभात कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता – दयानंद साव, निवासी – हॉल्दिया, थाना – हॉल्दिया, जिला – नालंदा (बिहार) बताया. उसने स्वीकार किया कि उसने यह शराब रांची से खरीदी थी और बिहार में ऊँचे दामों पर बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था. तदुपरांत, फ्लाइंग टीम के एएसआई अनिल कुमार द्वारा मौके पर सभी मादक पदार्थों को जब्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके पश्चात, आरोपी एवं जब्त समान को एक्साइज विभाग, रांची को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सुपुर्द की गईं. इस शानदार कार्य के लिए आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक प्रभारी शिशुपाल कुमार तथा आरक्षी संजय यादव शामिल थे, जबकि फ्लाइंग टीम में एएसआई अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल आर.के. सिंह, कांस्टेबल हेमंत, प्रदीप तथा डी.के. जितरवाल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version