- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को करेंगे अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का डिजिटल कार्ड वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड सरकार ने राज्य के अधिवक्ताओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इस योजना का औपचारिक शुभारंभ शनिवार को रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम (खेलगांव) में भव्य समारोह में होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस अवसर पर राज्य के अधिवक्ताओं को डिजिटल स्वास्थ्य बीमा कार्ड प्रदान करेंगे. योजना का लाभ झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति के अंतर्गत निबंधित अधिवक्ताओं को मिलेगा. सरकार ने इस योजना के लिए कुल 9 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, और हर अधिवक्ता के लिए 6000 रुपये का बीमा प्रीमियम वहन करेगी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कोड़ा गैंग के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े, चोरी किए गए लाखों रुपये बरामद
इस योजना को लेकर तेनुघाट क्षेत्र के अधिवक्ता संघ में खुशी और आभार का माहौल है. अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस पहल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्होंने इसे अधिवक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया. इस योजना से झारखंड के अधिवक्ताओं को स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी राहत मिलेगी.