फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलपति का पद विगत दो वर्षों से खाली था. छात्र संघ लगातार स्थाई कुलपति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. काफी संघर्ष के बाद शुक्रवार को राज भवन के द्वारा अधिसूचना जारी कर प्रोफेसर एंजेला गुप्ता को नया कुलपति नियुक्त किया है.
कोल्हन विश्वविद्यालय के पूर्व उप सचिव बिरेंद्र कुमार का कहना यह है कि विगत दो वर्षों से स्थाई कुलपति नहीं होने के कारण छात्र हित के विभिन्न मामले लंबित हैं. नए कुलपति के आने से आशा करते हैं कि सभी समस्याओं का समाधान जल्द होगा और वर्षों से रुके हुए कम में तेजी आएगी.
उन्होंने ने बधाई देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि इनके कार्यकाल में ईमानदारी से कोल्हन विश्वविद्यालय का विकास होगा. छात्र संघ नए कुलपति का विश्वविद्यालय में स्वागत करता हैं.