फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में महाशिवरात्री को लेकर शहर के यातायात नियम में बदलाव किया गया है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है जारी आदेश के अनुसार 26 फरवरी को सुबह 5 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक शहर की सड़कों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। हालांकि बसों को इससे छूट दी गई है.
आजादनगर में युवक ने चाकू से गला काटने का किया प्रयास
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 10 के निवासी 28 वर्षीय शैफुद्दीन ने सोमवार सुबह चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे तुरंत टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. परिजनों के अनुसार, शैफुद्दीन सऊदी अरब में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर काम करता था. करीब आठ महीने पहले वह नौकरी छोड़कर भारत लौटा था और पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था.
सोमवार सुबह वह अपने घर से निकलकर आजादनगर रोड नंबर 13 स्थित अपनी बहन के घर पहुंचा, जहां उसने अचानक चाकू से अपना गला काट लिया. परिजनों की नजर पड़ते ही वे तुरंत उसे अस्पताल ले गए. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
केस उठाने के धमकी दे रहे ससुराल वाले, एसएसपी से शिकायत
जमशेदपुर के मानगो की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसने पूर्व में उलीडीह थाने में अपने ससुराल पक्ष पर शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी पर अब ससुराल वाले केस उठाने की धमकी दे रहे है. शिकायत में महिला ने बताया कि कि उसकी शादी साल 2013 मे हुई थी. शादी के बाद ससुराल वाले मारपीट किया करते थे वहीं ससुर दुष्कर्म करने का प्रयास करता था. विरोध करने पर मारपीट की जाती थी. कई बार समाज में समझौता हुआ पर फिर भी प्रताड़ित किया जाता रहा. थक हारकर उसने जनवरी माह में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. अब ससुराल वाले केस उठाने की धमकी दे रहे है. महिला ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है.