फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आयोजित 717वें नेत्र शिविर में आज वित्तीय वर्ष की शुरुआत में 30 नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें नयी रौशनी दिखाई गयी। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोली तथा उनके आंखों की जांच की। यूसील के समाजिक उत्तरदायित्व की भावना से आयोजित नेत्र शिविर के सम्पूर्णता के इस कार्यक्रम में यूसील के नरवा पहाड़ अस्पताल की चिकित्सक डॉ. कंचन भट्टामिश्रा, गिरीश गुप्ता मैनेजर पर्सनल, तपाधीर भट्टाचार्य एडिशनल मैनेज पर्सनल, गाजिया हासदा ने मिलकर नेत्र रोगियों को चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, सक्रिय कार्यकर्ता राकेश मिश्रा, श्याम कुमार प्रसाद, आशीष सिंह, अशोक कुमार घोषाल मुख्य रूप से उपस्थित थे.

रेड क्रॉस का 718वां नेत्र शिविर स्व. घीसाराम मुसुद्दी, स्व. रामा देवी मुसुद्दी के स्मृति में 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगा। आज नेत्र रोगियो के विदाई के कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के वोटर अवेयरनेस फोरम ने नेत्र रोगियों एवं उनके परिवारों को मतदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि 25 मई को जमशेदपुर में लोकसभा चुनाव – 2024 का मतदान होना है, इसमें सभी योग्य नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि लोकतंत्र में आपकी सहभागिता का यह सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस के वोटर अवेयरनेस फोरम के जन सम्पर्क पदाधिकारी श्याम कुमार प्रसाद ने किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version