- स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया देशभक्ति का प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बनहती स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रमुखों, डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर सलूजा, ममता शर्मा और सूरज कुमार लाला द्वारा ध्वजारोहण से की गई. इसके बाद राष्ट्रीय गान “जन गण मन” का सामूहिक गायन हुआ. विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गणतंत्र दिवस के महत्व को उजागर किया. कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा नवम तक के छात्रों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीरता को फैंसी ड्रेस, नृत्य, गायन, नाटक और काव्य के रूप में प्रस्तुत किया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : गणतंत्र दिवस पर खंडोली में बच्चों के बीच जागृति लेडीज क्लब ने बांटी खुशियां
खासकर कक्षा चौथी की छात्रा पावनि, कक्षा छठी के छात्र जपजीव और कक्षा आठवीं के छात्र रेवंत ने अपने प्रभावशाली भाषणों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने का दिन नहीं है, बल्कि यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करने का दिन है. स्कूल की प्राचार्य ममता शर्मा ने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे.