- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
- समयबद्ध कार्यान्वयन से जनता को मिलेगा लाभ
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (DMFT) तथा नीति आयोग की निधि से संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, जिला योजना पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने एवं कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मोहरदा जलापूर्ति योजना फेज-2 का भूमिपूजन
विकास कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता पर जोर
बैठक में डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की प्रगति का विशेष निरीक्षण किया गया. नीति आयोग द्वारा अनुशंसित आकांक्षी जिला कार्यक्रम की योजनाओं की स्थिति पर भी चर्चा की गई. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि सभी योजनाएं समयबद्ध और गुणवत्ता युक्त तरीके से पूरी होनी चाहिए ताकि आम जनता को उनका लाभ जल्द मिल सके. उन्होंने भौतिक प्रगति के साथ-साथ वित्तीय उपयोगिता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा.