फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला कॉलेज की एनएसएस वालंटियर ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कोल्हान विश्वविद्यालय एनएसएस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का मान बढ़ाया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ आर के चौधरी ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय स्तरीय एनएसएस का केएस कॉलेज, सरायकेला में विकसित भारत युवा सांसद कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

यह कार्यक्रम 21 एवं 22 मार्च को दो दिवसीय युवा सांसद 2025 के रूप में मनाया गया. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के 182 चयनित एनएसएस के प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें घाटशिला कॉलेज की एनएसएस वालंटियर ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपना ओजस्वी वक्तव्य दिया.

उनकी प्रस्तुति के आधार पर इन्हें तृतीय स्थान घोषित कर इनका चयन कर विश्वविद्यालय टीम में कर लिया गया. चयनित श्रेष्ठ तीन एनएसएस वोलेंटियर्स को भारत के लोकसभा में व्याख्यान देने का अवसर प्राप्त होगा.

प्राचार्य डॉ चौधरी ने बताया कि कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अर्चना सुरीन ने इनका चयन कर इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अनुशंसा किया था.

मऊभंडार निवासी सोमा चक्रवर्ती एवं स्वपन कुमार चक्रवर्ती की सुपुत्री ऋतुपर्णा चक्रवर्ती घाटशिला महाविद्यालय में यूजी सेमेस्टर चतुर्थ, रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित होने के बाद इन्हें अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा. फिर जोनल स्तर पर चयनित होने के बाद इन्हें भारत के लोकसभा में वक्तव्य देने का गौरव प्राप्त होगा.

एनएसएस की ऋतुपर्णा चक्रवर्ती के इस चयन पर उनके माता-पिता, घाटशिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने इन्हें बधाई दी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version