फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मण्डल में आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान के दरम्यान मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट राँची के निरीक्षक दिगंजय शर्मा के नेतृत्व मे लोकल पुलिस पाँडरा (ओपी) की सहायता से आर.एस.कंप्यूटर जोकि पिस्का मोड़, रातू रोड पुलिस स्टेशन सुखदेव नगर जिला-रांची के पास थी, की दुकान में छापेमारी कि गई तथा 11 रेलवे ई-टिकट की कीमत मूल्य रु. 18500 पाया गया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में रुद्राभिषेक की तैयारी शुरू, अंदर पढ़ें कब होगा आयोजन
पूछने पर दुकानदार ने अपना नाम मनोज कुमार पुत्र काशीनाथ महतो पता गेसवे, थाना -बुरमू ठाकुरगांव जिला-रांची बताया। पूछताछ मे उसने बताया कि अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए अपनी व्यक्तिगत आईडी से टिकट बनाता था। अपना अपराध स्वीकारने पर उक्त व्यक्ति को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया।