फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर आरपीएफ ने स्टेशन से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इसमें तीनों दिल्ली के भोरगढ़ के रहने वाले है, जो टाटानगर स्टेशन पर ठगी करते थे. इनमें सचिन (19), रफीकुल (23) और मो आमीन शेख (23) को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

यह भी पढ़े : Giridih : उपायुक्त ने जल जीवन मिशन एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा की

वहीं उनके पास से ठगी करने के नोटों के तीन बण्डल, नकली आधार कार्ड, 2 मोबाइल और 3150 रुपये बरामद किये गये है. गुरुवार को जीआरपी थाना प्रभारी राम प्रयारे राम और आरपीएफ से बलवीर प्रसादन ने बताया कि आरपीएफ चक्रधरपुर डिविजन के सीनियर कमान्डेंट पी शंकर कुट्टी एवं जमशेपुर रेल पुलिस अधीक्षक प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी का एक विशेष उड़न दस्ता टीम का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व आरपीएफ एएसआई बलवीर प्रदास कर रहे थे.

टीम ने कार्रवाई करते हुए तीनों लोगों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पड़का. जहां इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से ठगी करने के लिए तीन नकली नोटों का बण्डल, नकली आधार कार्ड, मोबाइल और नगद बरामद किया गया. उन्होंने बताया की ये ठग यात्रियों के साथ नोटों के नकली बण्डल दिखाकर उनसे ठगी करते थे. वहीं यात्रियों का मोबाइल व एटीएम कार्ड, पिन सहित चोरी कर उनके बैंक खाते से पैसे की अवैध निकासी करते थे. फिलहाल तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version