रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए गए अभियान में टीम ने महत्वपूर्ण सफलता की हासिल, चोरी के चार मोबाइल जब्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दक्षिण पूर्व रेलवे में रांची रेल मंडल के आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश से रांची रेलवे स्टेशन पर गश्त और जांच के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया. शनिवार को 22 नवंबर को आरपीएफ अधिकारी एवं स्टाफ जब प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पार्सल गेट क्षेत्र में जांच कर रहे थे. तभी दो युवक हरे ट्रैक सूट, हल्की काली जींस तथा लाल और नीली जींस पहने संदिग्ध गतिविधियों में पाए गए.
संदेह के आधार पर दोनों को मौके पर रोका गया और पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनों ने अपना परिचय दिया. इनमें क्रमशः फैज़ल अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता मुख्तार अंसारी, निवासी कर्बला चौक, मजार गली, थाना लोअर बाजार, एवं अली रयान, उम्र 18 वर्ष, पिता याकूब अंसारी, निवासी दीपाटोली, इलाही नगर, पुंदाग, थाना टॉप पुंदाग, जिला रांची है.
व्यक्तिगत तलाशी लेने पर चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद हुए. मोबाइल फोन के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब न देने पर दोनों ने स्वीकार किया कि ये सभी मोबाइल उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से चोरी किए थे. सभी मोबाइलों को मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष जब्त किया गया. सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को जब्त मोबाइल फोन व दस्तावेजों सहित आरपीएफ पोस्ट रांची के एएसआई योगेन्द्र कुमार द्वारा जीआरपी रांची को सुपुर्द कर दिया गया.
ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के अंतर्गत यह कार्रवाई आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का महत्वपूर्ण उदाहरण है. इस सफल अभियान में आईपीएफ शिशुपाल कुमार, एएसआई योगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल मनीष यादव और सिकेन्द्र कुमार की भूमिका सराहनीय रही.


