जमशेदपुर।

टाटानगर आरपीएफ सीआईबी ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार को आदित्यपुर आशियाना ट्रेड सेंटर में छापामारी की. यहां उत्तम ई सर्विस की दुकान में कार्रवाई करते हुए 55 हजार मूल्य के 53 रेलवे टिकट जब्त किये गए. इनमें आठ लाइव टिकट थी, जिसमें यात्रा होनी बाकी थी. छापामारी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर राम बाबू सिंह ने किया. मौके से दुकान संचालक उत्तम कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ सीआईबी ने दुकान का कंप्यूटर, सिस्टम, मोबाइल व नगद बरामद करते हुए जब्त कर लिया. शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.

इधर, सूत्रों के अनुसार टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस सेकेंड एंट्री गेट में इन दिनों टिकट दलाल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. तत्काल का नाम लिखने से लेकर टोकन आवंटन के समय पुराने चर्चित दलाल सक्रिय रहते हैं और कर्मचारियों की मिलीभगत से कालाबाजारी कर रहे हैं. आरपीएफ पोस्ट, सीआईबी, एसआईबी तक की विंग इससे अंजान नहीं है, लेकिन सब खेल सेटिंग गेटिंग से फल फूल रहा है और आम लोगों को अपना टिकट कन्फर्म लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version