फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची रेल मंडल में कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ बेहद सक्रिय भूमिका निभा रही है. उसी क्रम में रेल मदद से शिकायत प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 18620 के कोच S1 की सीट संख्या 25 और 28 पर कुछ मूल्यवान वस्तु यात्री की छूट गई है. शिकायत प्राप्त होते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए संबंधित कोच का पता लगाया और छूटे हुए बैग को बरामद किया तथा शिकायतकर्ता क्रांति कुमार मंडल को बरामद दस्तावेज़ों के विषय में सूचित किया गया और आरपीएफ पोस्ट पर आने का अनुरोध किया गया.
यह भी पढ़े : Potka : दीनबंधु कुष्ठ आश्रमवासियों को बस्ती में ही अनाज वितरण की सुविधा मिली
सोमवार 26 मई को सुबह उक्त यात्री आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुए और दस्तावेज़ों की पहचान की. सभी आवश्यक सत्यापन और कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत मूल्यवान दस्तावेज़ यात्री को सुपुर्द किए गए. उक्त यात्री ने आरपीएफ रांची के कर्मचारियों की ईमानदारी और कुशल कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए एएसआई सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल गौरव को धन्यवाद ज्ञापित किया.