फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची मंडल में आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर बच्चों को बचाने के लिए आरपीएफ ने कमर कस ली है। उसी क्रम में गुरुवार को को सन्ना थाना, छत्तीसगढ़ द्वारा आरपीएफ रांची कि नन्हे फरिस्ते टीम को सूचना मिली कि एक लड़की घर से भाग गई है और उसका लोकेशन रांची स्टेशन पर दिख रहा है।

यह भी पढ़े : Ranchi Station : ऑपरेशन उपलब्ध – आरपीएफ ने रेल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे दो लोगों को दबोचा

इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ पोस्ट रांची के स्टाफ ने रांची रेलवे स्टेशन की जांच की तथा एक लड़की को प्लेटफार्म नंबर एक पर एक लड़के के साथ संदेहास्पद अवस्था में पाया तथा मामले कि सूचना नन्हें फरिश्ते टीम कि महिला प्रभारी सुनीता पन्ना को दी।

सूचना मिलने पर नन्हे फरिश्ते टीम ने पहुंचकर लड़की का नाम पता पूछा, जिस पर उसने अपना नाम जेसीका (काल्पनिक नाम), थाना – सन्ना, जिला – जशपुर (छत्तीसगढ़) बताया तथा बताया कि वह घर से भाग गई थी, क्योंकि वह लड़के के साथ दिल्ली जाना चाहती थी। संबंधित कागजात तैयार करने और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नन्हे फरिश्ते टीम द्वारा उसे सीडब्ल्यूसी रांची के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सीडब्ल्यूसी रांची के आदेशानुसार उसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रेमाश्रय बालिका आश्रय गृह, रांची को सौंप दिया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version