कार्य का तरीका ही खुद को सुरक्षित रखने में सहयोगी होता है: अरुण मिश्रा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सरायकेला के पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी परिसर में उत्साह भरे माहौल में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाने हेतु सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत सोमवार को की गयी. इस अवसर पर अभी कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी. सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 9 मार्च को किया जायेगा.

सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने किया. प्रांगण में मुख्य अतिथि सीईओ अरुण कुमार मिश्रा द्वारा सुरक्षा ध्वज फहराया गया. उपरांत इलेक्ट्रिकल हेड संजीव चौधरी ने उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारीयों को सुरक्षा की शपथ दिलाई.

इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए अरुण कुमार मिश्रा ने सुरक्षा को सर्वोपरि बताया तथा सुरक्षा नियमों एवं मानकों का सम्मान करते हुए कार्य करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा- कार्य करने का तरीका ही खुद को सुरक्षित रखने में सहयोगी होता है. उन्होंने वर्ष 2023 को शून्य दुर्घटना वर्ष बनाने के लिए कंपनी कर्मचारियों को बधाई भी दी. इस अवसर पर संयंत्र परिसर में एक सुरक्षा मार्च भी निकाला गया जिसमे कर्मचारियों ने सुरक्षा सम्बन्धी नारे लगाये.

स्वागत भाषण एमएमडी विभाग प्रमुख एनएसपी राव ने दिया जबकि धन्यवाद ज्ञापन ऑपरेशन्स विभाग प्रमुख अमल वैद्या द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स के बलजीत संसोआ ने किया. सुरक्षा सप्ताह का समापन 9 मार्च को किया जायेगा इस दौरान सप्ताह भर विविध सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरक्षा विभाग के मनोज आचार्य, बिदेश बिद, विमल मंडल सहित विभाग से सभी कर्मचरियों का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version