फतेह लाइव, रिपोर्टर.

निशान सिंह द्वारा साकची गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार पद की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद संगत ने भी उन्हें सेवा दिए जाने को वकालत की है. इस क्रम में साकची स्थित 9 नंबर बागान की संगत में चुनावी चौपाल के दौरान वहां की संगत ने एक स्वर में निशान सिंह को फिर से सेवा मिलने की बात पूरी मजबूती से ‘बोले सो निहाल सतश्रीअकाल’ के जयकारे के साथ कही. सोमवार को साकची के कालीमाटी रोड के नजदीक अवस्थित 9 नंबर बागान के बस्ती वासियों ने चुनावी चौपाल में उम्मीदवार सरदार निशान सिंह का जोरदार स्वागत किया तथा एक स्वर में कहा कि निशान सिंह को अगले तीन साल के लिए सेवा और मिलनी चाहिए.

सरदार सुरजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार निशान सिंह ने अपने तीन साल के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य संगत के लिए किए हैं और वे जहां भी संगत के पास मिलने जा रहे हैं. संगत उनसे प्रश्न कर रही है कि आखिर सरदार निशान सिंह की टीम को दूसरी अवधि यानी तीन साल और सेवा का मौका क्यों नहीं दी जा रहा है. परमजीत सिंह काले ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए निशान सिंह के कार्यकाल में किये गए सेवा कार्य और उपलब्धियों का चौपाल में साझा किया.

उन्होने कहा संगत और उन्हें पूरा भरोसा है की आने वाले दिनों में निशान सिंह को विजय बना कर संगत उन्हें सेवा का एक और मौका अवश्य प्रदान करेगी. इंद्रजीत सिंह ने कहा कि ऐसे ईमानदार छवि वाले व्यक्ति को गुरु घर की सेवा 9 नंबर बागान बस्ती वासी अवश्य एक मत होकर दिलाएंगे ताकि और अच्छे कार्य समाज के लिए कर सके.

सरदार जसविंदर सिंह ने कहा कि सभी बागान वासी सरदार निशान सिंह की पूरी टीम के साथ है. इस मौके पर मुख्य रूप से अवतार सिंह तारे, जगतार सिंह, परमजीत सिंह चन्नी, हरदीप सिंह, अमृत पाल सिंह, तेजपाल सिंह, तेजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, सिमरनजीत सिंह के अलावा कई बीबियाँ भी इस चौपल में शामिल हुई.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version