कोल्हान विश्वविद्यालय की लापरवाही से फीकी पड़ सकती है उनकी दीवाली, पूर्व छात्र ने वेतन देने की अपील
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों का वेतन जनवरी महीना से अब तक नहीं मिला है. कोल्हान विश्वविद्यालय के सिंडीकेट बैठक दो बार हुई, परंतु अब तक उनका वेतन जारी नहीं किया गया जबकि दिवाली आने वाली है और उनके दिवाली लगती है कि अब फीकी हो जाएगी.
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में तीन गेस्ट फैकल्टी शिक्षक है, जो कि पिछले 9 महीने से अपने वेतन के इंतजार कर रहे है परंतु कोल्हान विश्वविद्यालय उनका वेतन भुगतान नहीं कर रही है.
कॉलेज के पूर्व छात्र अमर तिवारी का कहना है कि सरकारी शिक्षकों का वेतन समय से पहले दे दिया जाता है और जो गेस्ट फैकल्टी को कम वेतन में रखा गया है.
वह उनके मेहनत के बाद भी समय पर वेतन नहीं देना दुर्भाग्य है. कुलपति एवं कुल सचिव को इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है और उनका वेतन भुगतान करने की जरूरत है ताकि उनकी दिवाली फीकी न पड़े.
