दिनभर कर्मचारियों के साथ किया साइड विजीट, दोपहर बाद फोन बंद करके जीवन लीला कर दी समाप्त
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी में बुधवार सुबह करीब 7 बजे संजय (45) नामक व्यक्ति ने अपने गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय स्थानीय स्तर पर “संजय टेंट हाउस” चलाता था और शादी-पार्टी के आयोजनों का काम करता था.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, संजय ने अपने व्यवसाय के विस्तार के लिए कई सारे ऑर्डर ले रखे थे और बैंकों से भी कर्ज लिया हुआ था. हर दूसरे दिन बैंक या फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधि उसके घर पहुंचते या फोन करके भुगतान का दबाव बनाते थे. इसी तनाव के चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
जानकारी के मुताबिक, 5 मार्च की सुबह संजय ने अपने सभी स्टाफ के साथ शादी और अन्य आयोजनों के लिए साइट विजिट की. इसके बाद करीब 7 बजे उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया और कैरेज कॉलोनी स्थित अपने गोदाम में चला गया. शाम तक उसके स्टाफ द्वारा कई बार कॉल किये जाने पर भी जब फोन स्विच ऑफ मिला, तब उसने गोदाम का दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही अंदर का नज़ारा देखकर वह सन्न रह गया. संजय का शरीर रस्सी से लटक रहा था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग उसे आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है एवं मामले की जांच शुरू कर दी है.