फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक सड़क हादसे में आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह घायल हो गए. देर रात तीन बजे उनका ऑपरेशन टाटा मेन अस्पताल में किया गया. उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. घायल Asi सीनी आरपीएफ पोस्ट में पदस्थापित हैं. कई दिनों तक उन्होंने स्पेशल में भी ड्यूटी की. प्रमोशन मिलने से पहले वह टाटा के पूर्व ओसी एमके सिंह के स्पेशल में थे और डीके नाम से मशहूर हैं.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह रात नौ बजे के करीब सीनी पोस्ट में पदस्थापित अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर टाटा आ रहे थे. डीके का आवास टाटा में है. तभी सरायकेला थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी पिकअप में पीछे से उनकी बाइक टकरा गई. टककर इतनी जोरदार थी कि वाहन को ‘टो’ करने वाली हूक उनके सिर में जा घुसी.
उनकी आंख भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना में उनके पीछे सवार अन्य एसआई प्रदीप कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं. घटना के बाद डीके को टीएमएच लाया गया. जहां देर रात तक आरपीएफ के सहयोगी जुटे रहे. सभी उनके सकुशल होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डीके काफ़ी मिलनसर व्यक्ति हैं. चिकित्सकों ने उन्हें 72 घंटे ऑब्जर वेशन में रखने की सलाह दी है.