आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र हाईको इंजीनियरिंग में ईडी की दबिश, चल रही जांच
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज संख्या एक स्थित हाईको इंजीनियरिंग कंपनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने गुरुवार सुबह दबिश दी है. जहां कंपनी के अंदर जांच चल रही है. रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय से पहुंची टीम कंपनी कार्यालय में मामलों की जांच कर रही है.ईडी की कार्रवाई को लेकर सुरक्षा बल भी कंपनी परिसर में तैनात हैं। कार्रवाई के संबंध में किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है। समाचार लिखे जाने तक कंपनी परिसर में जांच चल रहा है।
बताया जाता है कि झारखंड के सरायकेला में 1393 करोड़ के बैंक घोटाला मामले में ईडी रेड कर रही है। वहीं जमशेदपुर के अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ और बहादुरगढ़ के 5 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर तलाशी ले रही है। गौरतलब है कि सीबीआई ने 1392.86 करोड़ के बैंक घोटाले का पर्दाफाश किया था। जांच एजेंसी ने इस मामले में दिल्ली की कंपनी एलायड स्ट्रिप्स, उसके तीन डायरेक्टर, जमशेदपुर की कंपनी हाईकार्ट इंजीनियर्स लिमिटेड सहित नौ कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। जिसके बाद ईडी इस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
दरअसल, मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी है। उसके जरिये 1392 करोड़ रुपये का लोन लिया गया, जिसे कभी वापस नहीं लौटाया गया। एलायड स्ट्रिप्स ने पांच बैंकों से 931 करोड़ का लोन लिया था। लोन की रकम आठ कंपनियों को थमा दी। अब बैंकों की लोन बढ़कर 1392।86 करोड़ रुपए हो गयी।
एलायड ने जमशेदपुर के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाईकार्ट इंजीनियर्स को भी मशीन खरीदारी के नाम पर 7।50 करोड़ दिये थे। पर न तो कंपनी ने मशीन की सप्लाई की और न ही एलाइड स्ट्रिप्स ने पैसे वापस मांगे। इस मामले में सीबीआई ने कंपनी और उसके प्रमोटर्स मोहिंदर अग्रवाल और गौरव अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था। बाद में ईडी ने इस मामले में अलग से प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी पीएमएलए के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।