फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

किसी भी व्यक्ति को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, उक्त बातें कंपनी के सी.इ.ओ. अरुण कुमार मिश्रा ने आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड, पदमपुर के रक्तदान शिविर के दौरान कहीं। शिविर का आयोजन आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी ने शनिवार को गैर सरकारी संस्था वोलेंटियर ब्लड डोनेशन एसोसिएशन व जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से कंपनी परिसर में स्थित स्वास्थ केंद्र में किया, जहाँ कुल 76 यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद अर्पण करते हुए कहा की रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योकि रक्तदाताओं के लिए भी रक्तदान लाभदायक होने के साथ-साथ जरूरतमंद के जीवन की भी रक्षा करता है।

इस शिविर में पिंड्राबेड़ा, रामजीवनपुर, बडाहरिहरपुर, श्रीरामपुर, छोटाहरिहरपुर, पदमपुर आदि गांव के ग्रामीणों के अलावा आधुनिक पावर के कर्मचारियों व अधिकारीयों ने इस पुनीत कार्य में अपना योगदान कर मानवता के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाया।
आधुनिक पावर, सीएसआर विभाग के संजीत सिन्हा ने सभी आगंतुकों का सहृदय धन्यवाद ज्ञापन किया।कंपनी के अधिकारीयों व आस-पास के गावों के ग्रामीणगण की उपस्थिति से शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version