फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर बेबको मोटर्स के पास खड़े हाइवा में कांड्रा से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में टेलर का चालक केबिन में फंस गया. सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और गैस कटर की टीम बुलवाकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया और अस्पताल भिजवाया. हालांकि चालक की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. उधर हाइवा चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. विदित हो कि इस मार्ग पर सड़क के किनारे खड़े वाहनों से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. बाहर से आने वाली गाड़ियां जहां- तहां सड़क के किनारे खड़ी रहती है. जिससे दुर्घटनाएं होती है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version