फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के चर्चित समाजसेवी रवि जयसवाल ने नए साल 2025 के आगमन पर “कोशिश चेहरों पर मुस्कान लाने की” स्लोगन के तहत देश का भविष्य कहे जाने वाले मासूम बच्चों को सर्दी से बचने के लिए जैकेट का वितरण किया. यह कार्यक्रम सरायकेला जिला क्षेत्र के गौरी ग्राम स्थित गुरुकुल में रखा गया था. जहां गुरकुल में रहने वाले 22 बच्चों को सर्दी के कपड़े जैकेट बांटे गए. रवि जयसवाल की टीम ने यह नेक कार्य करने में सराहनीय योगदान निभाया.
जहां नए वर्ष पर कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे. रवि जयसवाल ने फतेह लाइव को बताया कि बच्चों की कीमती मुस्कान के साथ वर्ष के पहले दिन का शुरुआत की गई है. भगवान का आशीर्वाद इन बच्चों पर बना रहे. उन्होंने बताया कि उनका सामाजिक कार्य आगे भी जारी रहेगा. बता दें कि रवि जयसवाल समाजसेवा करने में कभी भी पीछे नहीं रहते. खासकर शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने और नई पीढ़ी को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने में वह कभी पीछे नहीं हटते.