फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बाल शिक्षा मंदिर में आज बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा के साथ-साथ एक आकर्षक साइंस एग्जीबिशन और क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. स्कूल परिसर में विशेष रूप से तैयार किए गए पंडाल में विधिपूर्वक माता सरस्वती की पूजा अर्चना की गई, जबकि विद्यार्थियों ने साइंस एग्जीबिशन और क्राफ्ट प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक ज्ञान को प्रस्तुत किया. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए छात्रों के अभिभावक भी स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा अर्पित की और पूजा में शामिल हुए. इसके साथ ही, अभिभावकों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रदर्शनी का लुत्फ भी लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आरके महिला कॉलेज में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन
साइंस एग्जीबिशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडल और प्रयोगों को प्रदर्शित किया, जबकि क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने कला और शिल्प में अपनी प्रतिभा को दर्शाया. इस कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, स्कूल की शिक्षिका संगीता कुमारी सिन्हा ने कहा कि बाल शिक्षा मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिल्पकला और क्राफ्टिंग भी सिखाया जाता है ताकि उनका मानसिक और रचनात्मक विकास हो सके. इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल प्रभाकर घोष, वाइस प्रिंसिपल बेबी सिंह, शिक्षिका संगीता कुमारी सिन्हा, कंचन, राधा, मुक्ति, रिंकी, और शर्मिष्ठा का विशेष योगदान रहा.