फतेह लाइव, रिपोर्टर

बारीगोड़ा सामुदायिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाई गई. पूजा का आयोजन विधिवत रूप से किया गया, जहां पहले ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई. सभी ने श्रद्धा भाव से देवी सरस्वती को पुष्प अर्पित किए और उनके आशीर्वाद की कामना की. पूजा के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने मिलकर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया गया.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : अनुराग गुप्ता बने स्थायी डीजीपी, एमएस भाटिया की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसी

बसंत पंचमी के इस अवसर पर विद्यालय के स्थानीय मुखिया सुनीता नाग, विद्यालय प्रभारी एके श्रीवास्तव, वरीय शिक्षक रमाशंकर सिंह, डीके सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान परिसर में भक्ति और उल्लास का वातावरण था. विद्यालय में यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया, जो बच्चों और शिक्षकों के लिए एक यादगार अनुभव रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version