मां सरस्वती ही माता लक्ष्मी के आने का रास्ता बनाती है : विकास सिंह
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो शंकोसाई में पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो बॉयज क्लब के द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा के पंडाल का पिता काटकर विधिवद उद्घाटन किया. मानगो बॉयज क्लब की ओर से विगत पच्चीस वर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मोहल्ले के रहने वाले युवाओं द्वारा स्वयं पंडाल और प्रसाद बनाने का कार्य किया जाता है.
पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे विकास सिंह ने कहा की सरस्वती मां विद्या और बुद्धि की प्रारूप होती है, जिसे कोई ना छीन सकता और ना ही चुरा सकता है और जिस इंसान के ऊपर मां सरस्वती की कृपा हो जाए उसके लिए सारे द्वारा स्वयं खुल जाते हैं. मां सरस्वती ही मां लक्ष्मी के आने की रास्ता बनाती है. विकास सिंह ने उपस्थित बच्चों को लगन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही.
उद्घाटन समारोह मेंमुख्य रूप से विकास सिंह, विकास गुप्ता, विक्की शर्मा, अंकुश शर्मा, विकास चौधरी, सुमित कुमार, सचिन शर्मा, शुभम साह, शुभम् कुमार सहित मोहल्ले के लोग उपस्थित थे.